Elabharthi kyc kaise kare – Bridha Pension KYC Online 2021


 

पेंशन पा रहे लाभुकों के लिए अतिआवश्यक सूचना

 

बिहार सरकार द्वारा पेंशन पा रहे, सारे लाभुको को सूचित किया जाता है,अगर निम्न योजना के अंतर्गत बिहार सरकार से पेंशन का लाभ पा रहे है, तो जल्द से जल्द अपना जीवन प्रमाण सत्यापन  kyc नजदीकी CSC कॉमन सर्विस सेंटर पर जाके करवा लें। नही तो अप्रैल महीने से आपको पेंशन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

 

*जितने लाभुक 2019, और 2020 में जीवन प्रमाण सत्यापन kyc कराए थे उन सबको दुबारा करवाना है* *vle इस बात को ध्यान दे सबका डेटा reset करके  लिंक दुबारा चालू कर दिया गया है।*

 

1. इंद्रा गांधी व्रिधा पेंशन

2. इंद्रा गांधी विधवा पेंशन

3. इंद्रा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन

4. मुख्यमंत्री व्रिधजन पेंशन 

5. लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन

6. बिहार राज्य दिव्यांग पेंशन

 

इन सब पेंशन योजना में elabharthi के वेबसाइट से जीवन प्रमाण सत्यापन होने पर मान्य होगा ।

कुछ लोग जीवनप्रमान सत्यापन अलग वेबसाइट से कर देते हैं जो नही करना है।

 

Link :- 

http://164.100.251.14/DigitalSevaConnect/

 

Kyc शुल्क 5 रुपिया लाभुक से लेना है और अगर प्रिंट मांगे तो उसका अलग से। डिजिटल सत्यापन है प्रिंट का कोई जरूरत नही होता। लेकिन फिर भी लोग मांगते है तो उन्हें दे

 

THANKS RAVI 

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post